Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Nov, 2025 07:06 PM

एस.डी.एम. पटियाला हरजोत कौर की कार को मोती कॉलेज के पास एक स्कॉर्पियो चालक ने टक्कर मार दी। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक मनिंदर सिंह पुत्र हरमेश सिंह निवासी गांव कस्याना, थाना अनाज मंडी पटियाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पटियाला (बलजिंद्र): एस.डी.एम. पटियाला हरजोत कौर की कार को मोती कॉलेज के पास एक स्कॉर्पियो चालक ने टक्कर मार दी। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक मनिंदर सिंह पुत्र हरमेश सिंह निवासी गांव कस्याना, थाना अनाज मंडी पटियाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एस.डी.एम. हरजोत कौर ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह अपनी कार से मोती कॉलेज के पास जा रही थीं, तभी उक्त व्यक्ति ने अपनी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी को काफी नुकसान हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।