AAP की बंपर जीत के बाद नई सरकार के गठन पर चर्चा तेज, ये चेहरे हो सकते हैं कैबिनेट का हिस्सा

Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2022 12:54 PM

punjab result 2022

पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के साथ ही नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के साथ ही नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी की सुनामी के बाद बनने जा रही भगवंत मान की सरकार में कई ऐसे ‘आप’ नेता हैं, जिन्हें अहम जिम्मेदारियां मिलने की प्रबल संभावना है। इनमें दूसरी बार चुनाव जीतने वाले मौजूदा नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा, उप नेता विपक्ष सरबजीत कौर माणुके, सबसे बड़े अंतर से चुनाव जीतने वाले अमन अरोड़ा, कुलतार सिंह संधवां, प्रो. बलजिंद्र कौर, गुरमीत सिंह मीत हेयर के नाम शामिल हैं।  इसके साथ ही हरजोत सिंह बैंस, गुरिंद्र सिंह गैरी वङ्क्षडग़, डा. बलबीर सिंह, नीना मित्तल, अनमोल गगन मान, कुलवंत सिंह व कुंवर विजय प्रताप सिंह के भी नाम शामिल हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि जो उम्मीदवारों ने कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा गठबंधन के दिग्गज नेताओं को करारी हार दी है, उन्हें गठित होने वाली सरकार में अहम जिम्मेवारिया मिल सकतीं हैं। पार्टी के एक सीनियर नेता मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने चरनजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, कैप्टन अमरिन्दर सिंह, नवजोत सिद्धू और बिक्रम मजीठिया जैसे दिग्गज नेताओं को हराया है उन्हें हर हाल में नई बनने वाली सरकार में बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!