Punjab : बिना टिकट रेल यात्रा करने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं ...............

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Sep, 2024 05:13 PM

punjab read this news before travelling by train without ticket

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि फिरोजपुर मंडल के टिकट चैकिंग दल द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में गहन टिकट जाँच किया जाता है।

जैतो (रघुनंदन पराशर ): उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि फिरोजपुर मंडल के टिकट चैकिंग दल द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में गहन टिकट जाँच किया जाता है। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा अगस्त, 2024 के दौरान ट्रेनों में टिकट चैकिंग के दौरान कुल 22,242 रेलयात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 2 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल किया गया। इससे फिरोजपुर मंडल के आय में वृद्धि हुई है जो कि टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है। 

रेलवे अधिकारियों ने भी ट्रेनों में यात्रियों के अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगातार सरप्राइज टिकट चैकिंग अभियान भी चलाए, जिसमें यात्रियों को उचित टिकट लेकर ट्रेन में सफ़र करने की सलाह दी गई।  मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है। इसके फलस्वरूप अगस्त माह में 476 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 79 हजार रूप‌ए से अधिक वसूल किए गए। साथ ही समय-समय पर साफ़-सफाई के प्रति रेलयात्रियों को जागरूक करने हेतु सफाई अभियान भी चलाया जाता है। मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चैकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चैकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और कोई भी यात्री बिना टिकट लेकर यात्रा न करें अर्थात् फिरोजपुर मंडल में शून्य टिकट रहित यात्रा का लक्ष्य रखा गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ रेल राजस्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ यात्रियों की मदद कर सामाजिक कर्त्तव्य भी निभाते हैं, कार्य के प्रति समर्पित टिकट चेकिंग स्टाफ के मनोबल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया जाता हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!