Edited By Vatika,Updated: 10 Aug, 2024 03:49 PM
ओवरलोड स्कूल वैन के 4 तथा 2 चालान ओवरलोड ऑटो के भी किए गए है।
लुधियाना: लुधियाना में स्कूल वैन चला रहे अधिकतर चालक न तो वर्दी पहनते हैं और न ही सीट बैल्ट का प्रयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही कई वाहनों के फिटनैस सर्टीफिकेट एक्सपायर हो चुके हैं तथा स्पीड गवर्नर भी वैन में से गायब है। यह खुलासा ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान हुआ है। जगराओं में बीते दिनों सड़क हादसे के दौरान स्कूल वैन में सवार एक 7 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत के बाद लुधियाना की ट्रैफिक पुलिस भी एक्शन में आ गई है। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमों ने जगह-जगह नाकाबंदी कर नियमों के विपरीत चल रही ऐसी 43 स्कूल वैनों के चालान किए हैं, जबकि स्कूली बच्चों की ट्रांसपोर्टेशन करने वाले एक ऑटो को कागजात न होने के चलते जब्त किया गया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस मुहिम की कमान सभी जोन इंचार्जों को दी गई थी। जिन्होंने सबसे अधिक स्कूल वैन के ड्राइवर के बिना वर्दी के 16 चालान किए हैं। इसके बाद नंबर बिना सीट बैल्ट के चालान का आता है जिनकी संख्या 7 रही। इसके साथ ही बिना फिटनैस सर्टिफिकेट के 2 चालान तथा बिना हैल्पर के 3 चालान किए है। ओवरलोड स्कूल वैन के 4 तथा 2 चालान ओवरलोड ऑटो के भी किए गए है।
जोन वाइज किए गए चालान
जोन एक- 3
जोन 2- 5
जोन 3- 7
जोन 4- 9
जोन 5- 9
जोन 6- 10
कुल 43 चालान
इस जुर्म में किए गए हैं चालान
बिना वर्दी - 16
बिना सीट बैल्ट - 7
बिना हैल्पर - 3
बिना स्कूल नाम - 2
बिना फिटनैस - 2
बिना स्पीड गवर्नर - 1
रांग साइड - 1
रांग पार्किंग - 1
बिना रिफ्लैक्टर - 1
बिना एच.एस.आर.पी.- 1
बिना रूट बोर्ड - 1
ओवरलोड- 6
जब्त आटो- 1
नियम न मानने वाले स्कूल वैन चालकों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : ए.सी.पी. गुरप्रीत
वहीं ए.सी.पी. ट्रैफिक गुरप्रीत सिंह का कहना है कि नियम न मानने वाले स्कूल वैन के चालकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने पेरैंट्स से भी अपील की है कि वे समय-समय पर वैन चला रहे चालकों की जांच करते रहे। उन्होंने चालकों से भी कहा कि ड्राइविंग के दौरान किसी प्रकार के नशे का प्रयोग न करें और साथ ही सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के अनुसार ही अपने वाहन चलाएं।