Punjab : फैक्टरी में गैस रिसाव से एक की मौत, कई घायल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Apr, 2025 12:31 AM

punjab one dead several injured due to gas leak in factory

जिला बरनाला के गांव फतेहगढ़ छन्ना में आज सुबह एक निजी फैक्टरी में गैस रिसाव होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए डी.एस.पी. सिटी बरनाला सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि गांव फतेहगढ़ छन्ना में एक निजी फैक्टरी में एच2एस गैस का रिसाव हो गया।

बरनाला  : जिला बरनाला के गांव फतेहगढ़ छन्ना में आज सुबह एक निजी फैक्टरी में गैस रिसाव होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए डी.एस.पी. सिटी बरनाला सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि गांव फतेहगढ़ छन्ना में एक निजी फैक्टरी में एच2एस गैस का रिसाव हो गया। इस हादसे में कंपनी के चार कर्मचारी प्रभावित हुए।

उन्होंने बताया कि इनमें से अनमोल छिंपा, जो कि फूलका जिला हरियाणा का निवासी था, की मौत हो गई। बाकी 3 कर्मचारी जिनके नाम युगम खन्ना निवासी हिसार, विकास शर्मा निवासी मौजगढ़ खुड़ियां जिला फाजिल्का और लवप्रीत सिंह निवासी फतेहगढ़ छन्ना हैं, बेहोश हो गए।

डी.एस.पी. बैंस ने बताया कि बेहोश हुए तीनों कर्मचारियों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस घटना की जांच जारी है और गैस रिसाव होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!