पंजाब में सनसनीखेज वारदात: युवती से दरिंदगी के बाद  Murder, इलाके में फैली सनसनी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Nov, 2024 07:02 PM

punjab murder after brutality on a girl in ropar

पंजाब के राहों में एक युवती की रेप के बाद हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। डी.एस.पी. राज कुमार व इंस्पैक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि पीड़िता का भाई बलाचौर ने पुलिस को बयान दर्ज कराए कि उसकी 19 वर्षीय बहन जो 10वीं कक्षा पास कर चुकी थी तथा ब्यूटी...

राहो : पंजाब के राहों में एक युवती की रेप के बाद हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। डी.एस.पी. राज कुमार व इंस्पैक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि पीड़िता का भाई बलाचौर ने पुलिस को बयान दर्ज कराए कि उसकी 19 वर्षीय बहन जो 10वीं कक्षा पास कर चुकी थी तथा ब्यूटी पार्लर का काम सीखती थी। जब वह कल शाम को घर नहीं लौटी तो मेरी मां ने उसकी बहन के मोबाइल फोन पर कॉल की तथा फोन एक महिला ने उठाया। जिसने बताया कि आपकी बेटी बेहोश हो गई है जिसे आप सैनी अस्पताल लेकर आए है ।

जब हम वहां पहुंचे तो वहां कोई नही था तभी वहां भजन कौर आई। जो मुझे और मेरी मां को फिल्लौर रोड राहों पर स्थित अपने घर ले गई जब हम पहुंचे तो मेरी बहन उनके घर के अंदर बरामदे में चारपाई पर पड़ी हुई थी। जब हमने जांच की तो मेरी बहन की मौत हो चुकी थी। जब हमने उससे पूछा तो उसने कोई भी तसल्ली बख्श जवाब नहीं दिया। हमने आसपास पूछा तो पता चला कि मेरी बहन को भजनों का पोता लवप्रीत उर्फ ​​लव पुत्र हरनेक सिंह निवासी फिल्लौर रोड ने बहला फुसलाकर आज अपने पास बुलाया था तथा मेरी बहन को माछीवाड़ा रोड पर स्थित एक होटल में ले गया। जहां उसने पीड़िता के साथ उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, जिससे मेरी बहन बेहोश हो गई व लवप्रीत उर्फ ​​लव व होटल मालिक मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर ले आया।

उसके बाद में उसकी मौत के बाद शव को खुर्द -बुर्द करने की कोशिश की गई। हमें पूरा यकीन है कि मेरी बहन के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने के बाद उसकी मौत की गई है। इसलिए उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। डी.एस.पी. राज कुमार व इंस्पैक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!