Punjab : नगर निगम चुनाव 2026 में होगा बड़ा टकराव, इस मुद्दे पर गरमाएगी सियासत

Edited By Sunita sarangal,Updated: 18 Sep, 2025 03:13 PM

punjab municipal corporation elections 2026

अगले वर्ष होने वाले नगर निगम हाऊस के आम चुनाव को लेकर पंजाब सरकार के स्थानीय विभाग ने नई वार्डबंदी को हरी झंडी दे दी है।

मोगा(गोपी राउके): अगले वर्ष होने वाले नगर निगम हाऊस के आम चुनाव को लेकर पंजाब सरकार के स्थानीय विभाग ने नई वार्डबंदी को हरी झंडी दे दी है। पिछले कुछ समय से नगर निगम मोगा के 50 वार्डों के चुनाव के लिए नई वार्डबंदी होने की कयास लग रही थी, परंतु अब इस संबंधी रस्मी तौर पर कार्रवाई शुरू होने से साफ हो गया है कि नई वार्डबंदी के तहत कुछ इलाके इधर-उधर हो सकते हैं।

नगर निगम मोगा के हाऊस के चुनाव 2021 में कांग्रेस की सरकार समय हुई थी तथा उस समय भी नई वार्डबंदी की थी, 50 वार्डों वाले निगम हाऊस में 25 पार्षद महिलाएं हैं। सूत्र बताते हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी से संबंधित पार्षदों द्वारा नई वार्डबंदी करवाने के लिए जोर आजमाइश की जा रही थी, पता लगा है कि पिछली वार्डबंदी के तहत कुछ वार्ड ऐसे हैं, जिनकी कुल वोट महज 800 तक है, जबकि कुछ वार्डों की वोट 2800 से 3000 तक है, अब नई वार्डबंदी के तहत 2 हजार के लगभग वोट वाले वार्ड बनाने की रणनीति बनाई जा रही है।

पता लगा है कि वार्डबंदी के लिए सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले इच्छुकों में तो उत्साह है, क्योंकि उनको लगता है कि वार्डबंदी उनके अनुसार हो सकती है, जबकि विरोधी पार्टियों के पार्षद इस मामले पर निराश हैं। इस मामले को लेकर विरोधी पार्टियों तथा सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं में टकराव पड़ सकता है। बताना बनता है कि हर सत्तारूढ़ पार्टी ने चुनाव से पहले अपने-अपने हिसाब से वार्डबंदी करवाने को तरजीह दी है।

2008 में अकाली दल की सरकार के समय भी 31 वार्डों की वार्डबंदी के बाद चुनाव हुआ तथा फिर नगर निगम बनाने के लिए पार्षदों ने इस्तीफे दे दिए थे, जिसके बाद 2015 के चुनाव से पहले 50 वार्डों पर पहली दफा चुनाव हुआ तथा अकाली दल की तरफ से अक्षित जैन मोगा के पहले मेयर बने। 2021 के चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने भी नई वार्डबंदी करवाई तथा अब आप सरकार द्वारा नई वार्डबंदी को तरजीह दी गई है। 

जिक्रयोग्य है कि सत्तारूढ़ पार्टी का मानना है कि इस वर्ष के अंत तक वार्डबंदी मुकम्मल करवाकर 2026 में जनवरी-फरवरी में चुनाव करवा लिए जाएं।

राजनीतिक जोड़-तोड़ के माहिर हरमनजीत दीदारेवाला पर दोबारा जताया सरकार ने भरोसा

अब जब अगले वर्ष निगम चुनाव को लेकर नई वार्डबंदी करवाई जा रही है, तो सत्तारूढ़ पार्टी ने फिर पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व चेयरमैन जिला योजना बोर्ड तथा सीनियर ‘आप’ नेता हरमनजीत सिंह दीदारेवाला पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्होंने डी लिमीटेशन कमेटी का मैंबर नियुक्त किया है। उनके साथ पार्षद दविन्द्र तिवाड़ी भी मैंबर होंगे। दीदारेवाला ने मोगा में 21 अगस्त 2023 को ‘आप’ का पंजाब भर में से सबसे पहला मेयर बनाने के लिए बड़ी भूमिका अदा की। उनको एक सफल जिलाध्यक्ष के तौर पर हमेशा याद रखा जाएगा। अब पता लगा है कि पार्टी ने फिर ‘आप’ की जीत के लिए उन्होंने वार्डबंदी के लिए विशेष कमेटी का मैंबर लगाकर आगे किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!