Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jul, 2024 11:22 PM
![punjab husband and wife going to get medicine attacked](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_5image_12_53_383868006attack-ll.jpg)
शाम के समय पति-पत्नी दवाई लेने के लिए मैडीकल स्टोर पर जा रहे थे। तब गाड़ी पर सवार 4 व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया और पीड़ित व्यक्ति को अगवा करने की कोशिश की।
तरनतारन (रमन) : शाम के समय पति-पत्नी दवाई लेने के लिए मैडीकल स्टोर पर जा रहे थे। तब गाड़ी पर सवार 4 व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया और पीड़ित व्यक्ति को अगवा करने की कोशिश की। थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, क्योंकि चारों आरोपी मौके से फरार हैं। बलराज सिंह पुत्र समीर सिंह निवासी अलादीनपुर ने बताया कि शाम के समय वह अपनी पत्नी के साथ दवा लेने के लिए मैडीकल स्टोर की तरफ जा रहा था।
तब ब्रेजा गाड़ी सवार गुरपिंदर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी बाबा बकाला, गुरदयाल सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी छापिया वाली, सरबजीत सिंह निवासी जल्लूवाल व 1 अज्ञात व्यक्ति ने उनका घेराव कर लिया। इन लोगों ने हमला करते हुए उसको जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालने की कोशिश की। बचाव के लिए शोर मचाने पर चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। असल में प्लाट को लेकर आरोपियों के साथ अदालत में केस चल रहा है। आरोपी इसकी रंजिश निकालना चाहते हैं।