Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Mar, 2025 05:53 PM

नगर के मुख्य बाजार नंबर 11 में आज सुबह स्वीट हाऊस के बाहर कपड़ों की दुकान में भयंकर आग लग गई, जिससे दुकानदार का लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।
अबोहर : नगर के मुख्य बाजार नंबर 11 में आज सुबह स्वीट हाऊस के बाहर कपड़ों की दुकान में भयंकर आग लग गई, जिससे दुकानदार का लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार आंचल कुलैक्शन के मालिक राम चन्द्र व रमेश कमार ने बताया कि स्वीट हाऊस के बाहर रखी भटठी पर लगे सिलैंडर की पाईप निकल गई। पाईप निकलने की सूचना स्वीट हाऊस पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को दी तो वे भट्ठी छोड़कर भाग गए। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और उनकी कपड़ों की दुकान में आग फैल गई। आस-पास के दुकानदारों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़िया आई जिसने आग पर काबू पाया।
वहीं स्वीट हाऊस के संचालक रणबीर यादव ने बताया कि उनकी दुकान के बाहर लगने वाली भटठी कई दशकों से लग रही है लेकिन पड़ौसी की दुकान वाले अपनी दुकान के कपड़ों को 4-5 फुट बाहर तक लगा देते हैं जिससे यह हादसा पेश आया है।