Punjab : मैडीकल स्टोर पर पुलिस की Raid, संचालक गिरफ्तार, जानें मामला

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 May, 2025 12:29 AM

punjab police raid on medical store

उपमंडल अधीन आने वाले थाना अरनीवाला पुलिस ने एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया है। जिससे करीब एक हजार प्रतिबंधित कैप्सूल और 150 नशीली गोलियां बरामद हुई है। मामले में अरनीवाला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और उसे कोर्ट में पेश कर...

जलालाबाद : उपमंडल अधीन आने वाले थाना अरनीवाला पुलिस ने एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया है। जिससे करीब एक हजार प्रतिबंधित कैप्सूल और 150 नशीली गोलियां बरामद हुई है। मामले में अरनीवाला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जानकारी देते हुए थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी को मुखबिर खास ने सूचना दी थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गांव चक्क मोजदीन के रहने अकाशदीप को गिरफतार किया है। बताया जा रहा है आरोपी गांव चक्क पक्खी में निजी मेडिकल स्टोर चलाता है । जिसकी आड़ में प्रतिबंधित कैप्सूल और नशीली गोलियां बेची जा रही थी।

मामले में पुलिस ने आरोपी से एक हजार प्रतिबंधित कैप्सूल और करीब डेढ़ सौ नशीली गोलियां बरामद की है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। एसएचओ अंग्रेज कुमार ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी कि यह कब से यह काम कर रहा है और कौन इन्हें सप्लाई करता है या फिर आरोपी व्यक्ति कहां से खरीद कर लाते हैं।

Related Story

IPL
Kolkata Knight Riders

13/1

2.2

Rajasthan Royals

Kolkata Knight Riders are 13 for 1 with 17.4 overs left

RR 5.91
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!