Edited By Urmila,Updated: 09 May, 2025 12:05 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए जिला फिरोजपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा छुट्टी पर चल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर आने के आदेश जारी किए गए हैं।
फिरोजपुर (कुमार): भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए जिला फिरोजपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा छुट्टी पर चल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर आने के आदेश जारी किए गए हैं और उनसे कहा गया है कि उनकी छुट्टियां रद्द की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार ऐसे हालातो में लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी वाला स्थान छोड़कर नहीं जाएगा और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर हाजिर होना होगा अन्यथा उनके खिलाफ बनती अनुशासनी कार्रवाई की जाएगी।
सिविल हॉस्पिटल फिरोजपुर के सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर निखिल गुप्ता ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि इमरजेंसी हालातो को देखते हुए कोई भी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी अपना मोबाइल फोन बंद नहीं करेगा और 24 घंटे उनका मोबाइल फोन चलता रहना चाहिए प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग फिरोजपुर पूरी तरह से हरकत में आ गया है और रैपिड एक्शन रैपिड एक्शन मेडिकल टीमों का गठन किया गया है और हर एक टीम में डॉक्टर फॉर्मल ड्रेस फार्मासिस्ट अटेंडेंट और डॉक्टर तैनात किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here