Edited By Kamini,Updated: 10 May, 2025 08:23 AM

अमृतसर से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज सुबह-सुबह जिले में सायरन बजने शुरू हो गए।
अमृतसर : अमृतसर से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज सुबह-सुबह जिले में सायरन बजने शुरू हो गए। सायरन लगातार 10 मिनट तक बजता रहा और लोगों को सावधान रहने को कहा गया। इसी के साथ अमृतसर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है और उन्हें कहा गया है कि, खिड़कियों से दूर रहें। बता दें ये सायरन तब बजाए जाते हैं, जब खुफिया एजेंसियों की तरफ से अटैक सूचना मिलती है।
प्रशासन ने भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते लोगों घरों के अंदर रहने की अपील है। बहुत जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकले और दरवाजों खिड़कियों से दूर रहे। बाजारों के बीच लोग न निकले और प्रशासन का सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि लोगों को सचेत करने के लिए सायरन लगाए गए हैं और जब भी किसी प्रकार के खतरे की आशंका होती है तो सायरन बजना शुरू हो जाता है ताकि लोग सतर्क हो जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here