Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Apr, 2025 05:14 PM

स्थानीय मोहल्ला राजीव नगर निवासी एक नवविवाहिता को उसके पति व ससुरालियों ने कथित रूप से मामूली से बात के लिए पीटकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अबोहर : स्थानीय मोहल्ला राजीव नगर निवासी एक नवविवाहिता को उसके पति व ससुरालियों ने कथित रूप से मामूली से बात के लिए पीटकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीडिता ने बताया कि वह पांच माह की गर्भवती भी है, मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उपचाराधीन मीना पत्नी अनिल कुमार वासी राजीव नगर ने बताया कि उसका मायका रायकोट लुधियाना में है। उसकी शादी छह महीने पहले ही राजीव नगर वासी अनिल कुमार से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले अक्सर किसी बात को लेकर उसे ताने मारते रहते हैं। मीना ने बताया कि अब वह पांच माह की गर्भवती है। गत दिवस उसने अपने पति को मजाक मजाक में पायल लाकर देने को कहा तो इतने में ही उसकी दादी सास व पति चिढ गए और उससे मारपीट की। इसके बाद उसने इस बात की सूचना राजीव नगर में रहने वाली अपनी बहन हीना को दी। जिस ने उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।