देर रात Jalandhar में अलग-अलग इलाकों में 6 धमाके, दहशत में लोग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 May, 2025 11:59 PM

news of explosions in pathankot punjab indian army foiled the attack

भारत-पाक तनाव के बीच आज रात फिर से पठानकोट में धमाकों की सूचना है।

पंजाब डैस्क : भारत-पाक तनाव के बीच आज रात फिर से पठानकोट, अमृतसर व फिरोजपुर में धमाकों की सूचना है।

बताया जा रहा है कि पठानकोट में 3 से 4 धमाकों की आवाज सुनी गई है। जिसके बाद भारतीय एयर डिफैंस सिस्टम ने पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन को मार गिराया गया है तथा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिली है कि रात जम्मू, सांबा व पठानकोट इलाकों में ड्रोन देखे गए, जिसके बाद भारतीय सेना के एयर डिफैंस सिस्टम ने पठानकोट में एक ड्रोन को मार गिराया है। वहीं पंजाब के फिरोजपुर में भी कुछ ड्रोन मार गिराए जाने की सूचना है। पाकिस्तान ने ड्रोन भेजकर भारतीय इलाकों में धमाकों की कोशिश की है, लेकिन भारत के एयर डिफैंस सिस्टम ने सभी ड्रोन निष्क्रिय कर दिए हैं। 

🔴 कपूरथला में ड्रोन की सूचना मिलने के बाद इलाके में ब्लैकआऊट।

🔴 Jalandhar  Adampur के बाद फगवाड़ा में भी धमाकों की आवाज़, सेना व एयर फोर्स अलर्ट पर

🔴 जालंधर में वायुसेना आदमपुर की तरफ से रेड अलर्ट, ब्लैकआऊट जारी

🔴 देर रात Jalandhar में अलग-अलग इलाकों में 6 धमाके। कैंट, शक्ति नगर, माडल हाऊस इलाकों में धमाके की आवाजें सुनी गई। उक्त इलाकों में जोरदार धमाके हुए हैं, जिसके बाद पूरा इलाके में ब्लैकआऊट कर दिया गया।

🔴पंजाब के डेरा बाबा नानक के पास ड्रोन अटैक, पास में है करतारपुर कॉरिडोर 

🔴होशियारपुर के दसूहा में धमाके से गूंजा इलाका

🔴फिरोजपुर के खाई फेमकी में 2 पाकिस्तानी ड्रोन गिरने से 3 लोगों के घायल होने की सूचना है।

🔴 पंजाब के होशियारपुर में भी धमाकों की आवाज, आर्मी कैंप के पास धमाके 

🔴 गुरदासपुर में भी धमाकों की सूचना है, जहां पर ड्रोन के जरिए कुछ धमाके किए गए हैं।

🔴 अमृतसर के तरनतारन में भी धमाकों की सूचना है। 

🔴 पंजाब के कई जिलों में हमले की सूचना के बाद जालंधर में भी किया गया ब्लैकआऊट।

🔴 आज रात फिर से पठानकोट, अमृतसर व फिरोजपुर के फाजिल्का में धमाकों की सूचना है।

🔴 भारतीय सेना के एयर डिफैंस सिस्टम ने पठानकोट में एक ड्रोन को मार गिराया है।

🔴 फिरोजपुर में भी कुछ ड्रोन मार गिराए जाने की सूचना है।

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!