Edited By Vatika,Updated: 14 Aug, 2025 02:26 PM

श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है और इस अवसर पर भी छुट्टी घोषित है।
पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक 15, 16 और 17 अगस्त को स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, जो एक राष्ट्रीय अवकाश है। इस दिन सभी सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इसके अगले दिन 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पावन पर्व होगा, जिसे पूरे श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है और इस अवसर पर भी छुट्टी घोषित है। फिर 17 अगस्त को रविवार होने के कारण स्वाभाविक अवकाश रहेगा। इस तरह 15 से 17 अगस्त तक लगातार तीन दिन की लंबी छुट्टी रहेगी।
अगस्त महीने में कुल 5 रविवार पड़ रहे हैं, जो अपने आप में छुट्टी के दिन हैं। इसके अलावा इस माह में कई प्रमुख त्योहार भी हैं, जिनमें गणेश चतुर्थी (27 अगस्त) और हरितालिका तीज जैसे पर्व शामिल हैं।