पंजाब सरकार का पंजाबियों के लिए बड़ा तोहफा, फिर से शुरू की गई यह बस सेवा

Edited By Urmila,Updated: 19 Apr, 2025 12:02 PM

punjab government this bus service has been started again

दीनानगर क्षेत्र के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ दिनों के परीक्षण के बाद पंजाब सरकार ने दीनानगर से हरिद्वार के लिए स्थाई सीधी बस सेवा शुरू कर दी है।

दीनानगर (कपूर) : दीनानगर क्षेत्र के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ दिनों के परीक्षण के बाद पंजाब सरकार ने दीनानगर से हरिद्वार के लिए स्थाई सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। पंजाब रोडवेज पठानकोट के जनरल मैनेजर नवदीप सिंह संधू की देखरेख में शुरू हुई बस को आम आदमी पार्टी के जिला शहरी अध्यक्ष एवं हलका इंचार्ज शमशेर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दीनानगर बस स्टैंड से हरिद्वार के लिए रवाना किया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के वरिष्ठ सहायक ट्रैफिक कंट्रोल सरबजीत सिंह, एसएस पठानकोट मुनीश कुमार और ड्यूटी इंचार्ज गगनदीप सिंह बाजवा भी मौजूद थे।

इस अवसर पर हलका इंचार्ज शमशेर सिंह ने कहा कि दीनानगर के लोगों की यह पुरानी मांग थी, जिसे आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरा कर दिया है। उन्होंने दीनानगर से हरिद्वार तक सीधी बस सेवा शुरू करने के लिए पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से दीनानगर के आसपास के 250 से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि यह बस प्रतिदिन सायं 4 बजे दीनानगर से रवाना होगी तथा अगले दिन प्रातः 4 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहां से फिर शाम 4 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे दीनानगर पहुंचेगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हरदेव सिंह, सरपंच गुरनाम सिंह तलवंडी, गुरमुख सिंह मिंटा, युवा नेता नोबल सिंह तलवंडी, कामरेड सुभाष कैरे, राजिंदर मगराला और धर्मपाल मोनू के अलावा बड़ी संख्या में आप पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!