Edited By Tania pathak,Updated: 29 Jan, 2021 05:06 PM
पंजाब में कोरोना वायरस के चलते बंद पड़े स्कूल अब पूरी तरह से खुलने जा रहे है।
पंजाब: पंजाब में कोरोना वायरस के चलते बंद पड़े स्कूल अब पूरी तरह से खुलने जा रहे है। पूरे 10 महीनों बाद अब पंजाब में प्री प्राइमरी, पहली और दूसरी कक्षा के स्कूल खोलने की भी मंजूरी मिल गई है। इससे पहले ही सरकार की तरफ से बाहरवीं तक के स्कूल खोले जा चुके है लेकिन अब एक फरवरी से पंजाब के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। मिली जानकारी मुताबिक स्कूल खोलने का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। सभी स्कूल कोरोना वायरस के बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल के अंतर्गत ही खोले जाएंगे। इसी के साथ सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि स्कूल में बच्चों को भेजने के लिए अभिभावकों की मंजूरी भी जरूरी है।
गौरतलब है कि पिछले लगभग एक साल से बंद पड़े स्कूलों को सरकार की तरफ से नियमबद्ध तरीके से खोला जा रहा हैं। राज्य सरकार ने 7 जनवरी से 5वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया था। वही तीसरी से छठी कक्षा को भी बीते सप्ताह ऑफलाइन पढाई की मंजूरी दी गई थी। हालांकि पंजाब में स्कूल खोलने के बावजूद बच्चों की मौजूदगी कम दिखाई दी है। इसी के साथ-साथ बच्चों और अध्यापकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के भी मामले सामने आ चुके है।