पंजाब में आज कोरोना का विस्फोट, 5 मरीजों की मौत, 482 नए मरीज

Edited By Mohit,Updated: 24 Jul, 2020 09:09 PM

punjab corona status

पंजाब में आज कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 482 मरीज सामने आए तथा..............

चंडीगढ़ः पंजाब में आज कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 482 मरीज सामने आए तथा पांच मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आज शाम जारी बुलेटिन के अनुसार पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के पांच मरीजों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 282 को पार कर गई तथा सत्रह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें, लुधियाना, होशियारपुर, पठानकोट, पटियाला, संगरूर का एक-एक मरीज शामिल है। 

बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 482 पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 12 216 तक पहुंच गई। नए पॉजिटिव मामलों में लुधियाना 46, जालंधर 76, अमृतसर 55, पटियाला 70, संगरूर 19, मोहाली 12, गुरदासपुर 10, होशियारपुर 70, फिरोजपुर 17, मोगा 23, फाजिल्का 21, नवांशहर नौ सहित कुल 482 मामले सामने आए हैं। बुुलेटिन के अनुसार राज्य में राहत की बात यह है कि रिकवरी दर अच्छी होने के कारण अब तक 8096 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब तक राज्य में 509267 संदिग्धों के सेंपल लिए जा चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीज 3838 हो गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!