Edited By Vatika,Updated: 10 Feb, 2023 04:04 PM

वह अपने दोनों बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अब उनकी सुरक्षा में 15 की बजाएं 40 जवान तैनात होंगे।
दरअसल, उक्त निर्देश एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट ए.के. पांडे ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस रेंज के प्रमुखों को दिए है। उनका कहना है कि “यह मेरे ध्यान में लाया गया है कि सी.एम. की पत्नी गुरप्रीत कौर मान के दौरे के दौरान अक्सर लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच जाते हैं, जो की बिल्कुल गलत है। साथ ही उन्होंने कहा कि काफिले में चलने के लिए कोई गाड़ी या बस भी दी जाएं।
बता दें कि 7 जुलाई 2022 में सी.एम. मान ने गुरप्रीत कौर से दूसरी शादी की थी। इससे पहले उनकी पहली पहली इंदरप्रीत कौर थीं, जिनसे उनका तलाक साल 2015 में हो गया था। वह अपने दोनों बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं।