Edited By Vatika,Updated: 12 Sep, 2024 10:13 AM
राज्य के स्वास्थ्य निदेशक ने सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी किए है।
लुधियाना (सहगल): राज्य के स्वास्थ्य निदेशक ने सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी कर सिविल अस्पतालों में सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी बनाने के निर्देश जारी किए हैं। इन कमेटियो में तीन महिला सदस्य रखना अनिवार्य होंगे। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन निर्देशों के बाद सिविल अस्पताल लुधियाना तथा जगराओं में कमेटिया गठित कर दी गई है।
Hospitals में बंद रहेंगी OPD सेवा
वहीं आपको बता दें कि आज से लेकर 15 सितम्बर तक डाक्टर ओ.पी.डी. में बैठ कर मरीज नहीं चैक करेंगे। इसके साथ मरीजों की अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे तथा लैबोरेटरी टैस्ट भी बंद कर दिए गए है। सिर्फ एमरजैंसी सेवाएं ही चालू रहेगी। कोई ओ.पी.डी. नहीं (पूर्ण बंद) सिविल अस्पताल में कोई वैकल्पिक ओटी नहीं, केवल सीजेरियन सैक्शन (वैकल्पिक और आपातकालीन दोनों) और जीवनरक्षक सर्जरी निर्बाध रूप से जारी रहेंगी। बता दें कि सरकार से अपनी मांगें पूरी करवाने को लेकर हड़ताल पर बैठे डाक्टरों के साथ चंडीगढ़ में हुई अहम मीटिंग में पंजाब सरकार ने 3 महीनों का समय मांगा है, ताकि उनकी मांगें पूरी हो सके। डाक्टरों की पी.सी.एम.एस एसोसिएशन इस बात को लेकर नहीं मानी है। एसोसिएशन का कहना था कि पंजाब सरकार उनकी मांगों को पूरा करने हेतु पहले नोटिफिकेशन जारी करे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here