Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jun, 2023 08:05 PM
केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि सी.आर.पी.एफ. तथा जेल पुलिस द्वारा चलाई गई।
कपूरथला (भूषण/मल्होत्रा): केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि सी.आर.पी.एफ. तथा जेल पुलिस द्वारा चलाई गई सांझी चैकिंग मुहिम के दौरान विभिन्न बैरकों की तलाशी के दौरान 6 हवालातियों से 31 ग्राम हैरोइन, 5 मोबाइल फोन तथा 4 सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया। थाना कोतवाली की पुलिस ने सभी हवालातियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी मुताबिक विगत रात्रि केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला के सुपरडैंट इकबाल सिंह धालीवाल की निगरानी में सी.आर.पी.एफ. तथा जेल पुलिस ने विभिन्न बैरकों की तलाशी को लेकर विशेष मुहिम चलाई गई। इस दौरान पेशी से आए हवालातियों सहित बैरकों में बंद सभी हवालातियों की तलाशी ली गई। इस दौरान पेशी से लौटे हवालाती मनी पुत्र बलदेव राज निवासी गांव दीना, जिला जालंधर की तलाशी के दौरान उससे 31 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपी को कौन व्यक्ति बरामद हैरोइन देकर गए। इस संबंधी उससे पूछताछ का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर विभिन्न बैरकों की तलाशी के दौरान 5 मोबाइल फोन तथा 4 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। सभी 6 हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।