Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Jul, 2025 05:21 PM

गैंगस्टरों के नाम पर एक व्यक्ति से फिरौती वसूल करने की कोशिश करने वाले 3 आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बठिंडा (विजय): गैंगस्टरों के नाम पर एक व्यक्ति से फिरौती वसूल करने की कोशिश करने वाले 3 आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
कारोबारी सतीश कुमार निवासी तलवंडी साबो ने थाना तलवंडी साबो पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसे गत दिन एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने उसे बताया कि वह गैंगस्टर का आदमी हूं और उसने उससे अढाई लाख रुपये की मांग की। जब उसने इतने पैसे देने से असमर्थता जताई तो उसने 1 लाख रुपये की मांग की जो भी उसने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उससे कहा कि वह कुछ लोगों को उसके घर भेज रहा है व वह उन्हें 50 हजार रुपये दे दे। लेकिन उसने उक्त पैसे देने से भी इंकार कर दिया। पुलिस द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि उक्त मोबाइल नंबर इंद्रजीत सिंह निवासी तलवंडी साबो का था जिसने गैंगस्टरों के नाम पर फिरौती की मांग की। इस काम में आरोपी का साथ उसके 2 अन्य साथियों नजीर खान व सलीम खान निवासी तलवंडी साबो ने दिया। पुलिस ने आरोपियों का पता चलने पर उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में अगली कार्रवाई कर रही है।