Edited By Vatika,Updated: 25 May, 2023 09:26 AM

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
खन्नाः खन्ना में धागा फैक्ट्री की एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस में करीब 25 महिलाएं सवार थी, जिनमें से करीब 15 गंभीर घायल हो गई। गनीमत यह रही कि जब हादसा हुआ तो बस पुल के ऊपर थी। ड्राईवर ने मुश्किल से बस को कंट्रोल में किया, नहीं तो पुल से नीचे भी गिर सकती थी। फिलहाल घायलों को सरकारी अस्पताल खन्ना में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार पायल में धागा फैक्ट्री में रोजाना की तरह काम करने के लिए यह महिलाएं फैक्ट्री की बस में जा रही थी। जैसे ही बस खन्ना जी.टी.रोड पर गुरुद्वारा कलगीधर साहिब सामने पहुंची तो पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर के बाद बस बेकाबू हो गई थी, जिसे ड्राईवर ने बड़ी मशक्कत से कंट्रोल किया। मौके पर मौजूद भीमा सिंह ने बताया कि उक्त बस लौंगोवाल धागा मिल की है, जिसमें अधिकतर महिलाएं थे। वहीं हादसे में ट्रक ड्राईवर फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।