Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Aug, 2024 08:46 PM
थाना मॉडल टाऊन के इलाके में घर पर झूला झूल रही चौथी कक्षा की छात्रा के गले में संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टा फंसने से फंदा लग गया, जिस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शनिवार को सिविल अस्पताल...
लुधियाना (ऋषि): थाना मॉडल टाऊन के इलाके में घर पर झूला झूल रही चौथी कक्षा की छात्रा के गले में संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टा फंसने से फंदा लग गया, जिस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शनिवार को सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक बच्ची की पहचान मीनाक्षी (11) के रूप में हुई है, जो गुरु नानक खालसा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती थी। हादसे में समय मीनाक्षी के छोटे भाई-बहन घर पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Bathinda से सुबह 5 बजे के बाद नहीं चलती कोई ट्रेन, यात्री हो रहे परेशान
पिता लखनलाल ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और 3 बच्चों व पत्नी सहित किराए के मकान पर रहता है। वह ढाबे पर तंदूर का काम कर परिवार का पालन पोषण करता है।
शुक्रवार को अपनी पत्नी सहित तीज का त्योहार होने के चलते सामान लेने बाजार गया था। जब वापिस आया तो मीनाक्षी बेसुध अवस्था में गिरी पड़ी थी, जिसे तुंरत घर के अंदर लेकर गए और पानी के छींटे मारकर उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई हरकत न होती देख तुंरत अस्पताल उपचार के लिए ले गए। जहां डाक्टरों ने बताया कि दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई है। वहीं जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल गुरमुख सिंह के अनुसार परिवार ने घर पर झूला लगाया हुआ था, जबकि मां-बाप स्कूल में तीज के प्रोग्राम के चलते सामान लेने गए हुए थे। एक फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है, लेकिन उसमें फंदा लगते हुए दिखाई नहीं दे रहा।
यह भी पढ़ें : इस दिन भारत बंद की कॉल, जानें क्या रहेगा खुला और क्या होगा बंद