Edited By Vatika,Updated: 25 Jul, 2025 12:29 PM

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
होशियारपुर (राकेश): होशियारपुर में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सड़क हादसे में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पिपलांवाला निवासी संदीप देवी अपनी बेटी गुरकीरत को एक्टिवा पर ट्यूशन छोड़ने जा रही थी, तभी शहर की तरफ से आ रहे एक ट्राले ने उसे टक्कर मार दी। बच्ची ट्रॉले के पिछले टायरों के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां दूसरी तरफ गिर गई और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।