Punjab : कार व बाईक की भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत,  वाहनों के उड़े परखच्चे

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Aug, 2024 07:52 PM

punjab 2 people died in a horrific collision between a car and a bike

दोपहर अबोहर श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग नं 15 पर स्थित गांव खुईयां सरवर के निकट एक कार की मोटरसाईकल से टक्कर हो गई जिससे मोटरसाईकल सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

अबोहर : दोपहर अबोहर श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग नं 15 पर स्थित गांव खुईयां सरवर के निकट एक कार की मोटरसाईकल से टक्कर हो गई जिससे मोटरसाईकल सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार गांव हिंदुमलकोट निवासी लक्ष्मण पुत्र प्रभाती राम आज अपने एक दोस्त श्रीलाल चंद पुत्र राम जी लाल निवासी हिंदुमलकोट के साथ अबोहर आ रहे थे कि जब वे खुईयां सरवर में सड़क क्रास करने लगे तो हिम्मतुपरा निवासी एक व्यक्ति कार की उनसे टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाईकल सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक राय सिंह नगर जा रहा था।

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 112 हैल्पलाईन पर दी जिस पर एस.एस.एफ. के सहायक सबइंस्पैक्टर सतनाम सिंह मौके पर पहुंचे और थाना खुइयां सरवर पुलिस के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग की एंबुलैंस व समाज सेवी संस्था की मदद से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस बारे में थाना खुइयां सरवर के प्रभारी रमन कुमार से बात की गई तो उन्होने कहा कि वे मौके पर जाकर घटना की जांच कर रहे हैं और उसके पश्चात ही बनती कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!