पंजाब में नशे से ज्यादा घातक साबित हो रही PUBG, मानसिक रोगी बन रहे बच्चे

Edited By swetha,Updated: 10 Dec, 2019 01:15 PM

pubg game proving to be more deadly than drugs in punjab

स्टूडैंट्स में  गेम को लेकर बढ़ा क्रेज

चंडीगढ़(हांडा): विश्वभर में चॢचत स्मार्ट मोबाइल फोन गेम प्लेयर अननोन बैटल ग्राऊंड्स ‘पबजी’ को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की इलैक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन मिनिस्ट्री को उक्त गेम पर प्रतिबंध लगाने को लेकर जल्द निर्णय लेने को कहा है।

PunjabKesari

बच्चे 4-5 घंटे बर्बाद कर रहे हैं गेम पर

एडवोकेट एच.सी. अरोड़ा की ओर से दाखिल की गई याचिका में कहा गया था कि पबजी गेम एक खतरनाक स्मार्टफोन गेम है जिस पर बच्चे 4 से 5 घंटे प्रतिदिन बर्बाद कर रहे है और उक्त गेम उन्हें मानसिक रोगी बना रही है। याचिका में कहा गया कि पबजी गेम यूथ को बर्बाद कर रही है जोकि पंजाब में नशे से भी ज्यादा घातक साबित हो रही है, क्योंकि इस गेम को खेलने वाला इतना उत्तेजित हो जाता है कि उसे कुछ और दिखाई नहीं देता, खुद को और कई बार दूसरों को नुक्सान पहुंचाने से भी बाज नहीं आता।

PunjabKesari

स्टूडैंट्स में  गेम को लेकर बढ़ा क्रेज

स्टूडैंट्स में इस गेम को लेकर इतना क्रेज बढ़ रहा है कि वह पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं और भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। इसलिए इस गेम पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए। याचिका में बताया गया कि इससे पहले भी ऐसी ही एक गेम ब्लू व्हेल के नाम से आई थी जिसमें खेलने वाला सुसाइड तक करने लगा था। इसे भारत में सभी इंटरनैट प्रोवाइडर कम्पनियों ने बैन कर दिया था। इसी तरह पबजी भी घातक साबित होती जा रही है और इसे खेलने वाला खुद को मौत के मुंह में धकेलने से भी परहेज नहीं कर रहा। इससे पहले कि स्थिति हाथ से निकले, इस गेम पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। 

PunjabKesari

कोर्ट ने इलैक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन मंत्रालय को दिए तुरंत कार्रवाई के आदेश

याचिकाकर्ता ने जनहित याचिका दाखिल किए जाने से पहले इलैक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन मिनिस्ट्री को लीगल नोटिस भी भेजा था लेकिन उक्त मंत्रालय के सचिव की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद याची को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का सहारा लेना पड़ा है। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार के इलैक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन मंत्रालय को आदेश जारी करते हुए कहा कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए।

PunjabKesari

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!