Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Mar, 2023 11:18 PM

थाना माडल टाऊन की पुलिस ने स्पा सैंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापारी के धंधे को भांडाफोड़ किया है।
लुधियाना (राज): थाना माडल टाऊन की पुलिस ने स्पा सैंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापारी के धंधे को भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर स्पा सैंटर के मालिक पंकज शर्मा, मैनेजर परमिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एस.एच.ओ. गुरशिंदर कौर ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान उन्हे सूचना मिली कि रोमस वेलनेस स्पा सेंटर में देह व्यापार करवाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने रेड कर आरोपियों को काबू कर लिया। वहां से कुछ संदिग्ध सामान व कुछ कैश मिला है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत पेश किया और रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है।