नाभा की नगर कौंसिल के प्रधान चुने गए  शैंटी

Edited By Updated: 12 May, 2017 09:26 AM

principal elected nabha municipal council

लगभग 35 दिनों से खाली पड़ी नगर कौंसिल के प्रधान पद का चुनाव आज डिप्टी कमिश्रर के निर्देशों के अनुसार एस.डी.एम. की निगरानी में हुआ।

नाभा  (जैन) : लगभग 35 दिनों से खाली पड़ी नगर कौंसिल के प्रधान पद का चुनाव आज डिप्टी कमिश्रर के निर्देशों के अनुसार एस.डी.एम. की निगरानी में हुआ। इसमें सीनियर इंका पार्षद रजनीश मित्तल शैंटी को सर्वसम्मति के साथ प्रधान चुन लिया गया। वर्णनीय है कि रजनीश मित्तल शैंटी इलाके की 74 धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की सांझी कमेटी नाभा उत्सव कमेटी के चेयरमैन, जिला कांग्रेस के महासचिव, ब्लाक यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान, इलाके के मशहूर व्यापारी नेता और प्रसिद्ध समाजसेवक हैं। शैंटी लगातार तीन बार इंका पार्षद भारी बहुमत के साथ चुने गए। 

 


हलके के विधायक और मौजूदा कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का दायां हाथ समझे जाते रजनीश मित्तल शैंटी ने प्रधान चुने जाने के बाद श्री धर्मसोत, पूर्व विधायक रमेश सिंगला, समूह पार्षद और नेता का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे जो बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे तनदेही और निष्ठा के साथ अदा करूंगा। इस मौके पर ओम प्रकाश मित्तल, स्नेह लता, ममता मित्तल, मयंक मित्तल, बेटी आरसी, सतीश कुमार बांसल (खन्ना), श्रीमती राज बांसल, भगवान दास (समाना), धीरज गोयल नोनू (फरीदकोट), सोनिया गोयल (फरीदकोट) और चांद रानी सिंगला के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

 

कैबिनेट मंत्री धर्मसोत ने शैंटी को प्रधान बनने पर बधाई देते हुए कहा कि हम ग्रांटों के गफ्फे लेकर कौंसिल को देंगे, जिसके साथ नाभा शहर प्रदेश का एक सुंदर शहर बनेगा और युद्ध स्तर पर विकास करवाया जाएगा। गंदे पानी की निकासी भी करवाई जाएगी। कौंसिल प्रधान के चुनाव के समय उप-कप्तान पुलिस चंद सिंह के नेतृत्व में भारी सुरक्षा फोर्स तैनात की गई थी। शैंटी का बाजारों में फूलों की वर्षा करके भरपूर स्वागत किया गया और आतिशबाजी चलाई गई। प्राचीन देवी माता मंदिर और अन्य धार्मिक स्थानों में शैंटी ने परिवार समेत माथा टेका। पूर्व केंद्रीय मंत्री महारानी परनीत कौर ने भी शैंटी को बधाई दी है। 

 


 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!