Edited By Sunita sarangal,Updated: 14 Jan, 2022 10:53 AM

इंटरनेशनल सिख यूथ फैडरेशन (आई.एस.वाई.एफ.) समूह के समर्थन वाले आतंकवादी संगठन का पर्दाफाश करने के बाद पंजाब पुलिस ने 2.5 किलो आर.डी.एक्स.,.....
चंडीगढ़/नवांशहर(रमनजीत, त्रिपाठी, मनोरंजन): इंटरनेशनल सिख यूथ फैडरेशन (आई.एस.वाई.एफ.) समूह के समर्थन वाले आतंकवादी संगठन का पर्दाफाश करने के बाद पंजाब पुलिस ने 2.5 किलो आर.डी.एक्स., एक डैटोनेटर, कोडैक्स तार, 5 विस्फोटक फ्यूज, ए.के. 47 असॉल्ट राइफल के 12 कारतूस बरामद किए हैं। पंजाब के डी.जी.पी. वी.के. भावरा ने बताया कि यह बरामदगी गुरदासपुर के गांव लखनपाल के रहने वाले अमनदीप कुमार उर्फ मंत्री के इकबालिया बयान पर की गई है, जो पठानकोट में ग्रेनेड हमलों की 2 घटनाओं का मुख्य आरोपी है। अमनदीप उर्फ मंत्री सोमवार को एस.बी.एस. नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आई.एस.वाई.एफ. के 6 गुर्गों में से एक था, जिन्होंने पठानकोट आर्मी कैंप समेत पठानकोट में 2 ग्रेनेड हमले करने की बात कबूली थी। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 हैंड ग्रेनेड (86 पी), एक पिस्तौल (9 एम.एम.), एक राइफल (.30 बोर) के साथ-साथ कारतूस और मैग्जीन भी बरामद किए थे।
यह भी पढ़ें : Social Media पर कौन-सा नेता आगे और कौन है पिछड़ा, जानें Twitter और Facebook की रिपोर्ट
एस.एस.पी. एस.बी.एस. नगर कंवरदीप कौर ने बताया कि अमनदीप के खुलासे के बाद उन्होंने तुरंत गुरदासपुर जिले में टीमें भेजीं और विस्फोटक सामग्री बरामद की, जिसका उपयोग अमनदीप के अनुसार आई.ई.डी. बनाने के लिए किया जाना था। उन्होंने बताया कि यह खेप आई.एस.वाई. एफ. (रोडे) के स्व-घोषित चीफ लखबीर सिंह रोडे, जो मौजूदा समय में पाकिस्तान में रह रहा है, द्वारा अमनदीप को अपने साथी और इस आतंकवादी गुट के संचालक सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख निवासी गांव खरल, दीनानगर द्वारा मुहैया करवाई गई थी। जिक्रयोग्य है कि जून-जुलाई 2021 के दौरान लखबीर रोडे ने पंजाब और अन्य देशों में अपने नैटवर्क द्वारा आतंकवादी मॉड्यूलों की एक लड़ी चलाने में प्रमुखता के साथ काम किया है। बड़ी संख्या में आर.डी.एक्स., टिफिन आई.ई.डी., आई.ई.डी. बनाने के लिए संबंधित विस्फोटक सामग्री, हैंड ग्रेनेड, फायर आर्म्ज और नशीले पदार्थ ड्रोनों द्वारा और सरहद पार तस्करों के अपने नैटवर्क की सहायता से भेजे गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here