Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 May, 2025 11:06 PM

थाना छेहर्टा की पुलिस ने 10 ग्राम हैरोइन व 1850 रुपए की ड्रग मनी सहित दो आरोपियों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह निवासी गोबर गैस वाली काले तथा राजबीर सिंह निवासी भईया कालोनी, काले घन्नुपुर के तौर पर हुई है।
अमृतसर : थाना छेहर्टा की पुलिस ने 10 ग्राम हैरोइन व 1850 रुपए की ड्रग मनी सहित दो आरोपियों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह निवासी गोबर गैस वाली काले तथा राजबीर सिंह निवासी भईया कालोनी, काले घन्नुपुर के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि बाईपास स्थित गंदे नाले के पास शक के आधार पर आरोपी आकाशदीप सिंह को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे में से 10 ग्राम हैरोइन व 1850 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने जब आरोपी आकाश से पूछताछ की तो उसके बताया कि उसने ये हैरोइन आरोपी राजबीर सिंह से खरीदी है। पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।