Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Apr, 2025 01:04 AM

विजिलैंस विभाग की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमृतसर में तैनात पटवारी हरप्रीत सिंह को 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस समय हरप्रीत पटवारी को गिरफ्तार किया गया, उसे समय एक और पटवारी उसके साथ था।
अमृतसर (इंद्रजीत): विजिलैंस विभाग की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमृतसर में तैनात पटवारी हरप्रीत सिंह को 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस समय हरप्रीत पटवारी को गिरफ्तार किया गया, उसे समय एक और पटवारी उसके साथ था।
जानकारी के अनुसार उसको पटवार यूनियन के कहने पर छोड़ दिया गया, हालांकि इसके बारे में किसी ने कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस मामले में एक खास बात यह भी है कि पटवारी ने विजिलैंस टीम के अधिकारियों पर गाड़ी चलाने की कौशिश की, क्योंकि गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे यह भी सुना जा रहा है कि पटवारी को कार के शीशे तोड़कर गिरफ्तार किया गया।