Punjab : Health Department में होगी 1000 आफिसरों की भर्ती,  ऐसे करें Apply

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Apr, 2025 09:41 PM

punjab 1000 officers will be recruited in this department

पंजाब में मैडीकल क्षेत्र से जुड़े युवकों के लिए अहम खबर सामने आ रही है।

पंजाब डैस्क : पंजाब में मैडीकल क्षेत्र से जुड़े बेरोजगार युवकों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती करने जा रहा है, जिसके लिए छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पंजाब सरकार के तहत 1000 मेडिकल ऑफिसर (जनरल) पदों को भरना है। यह 2025 में पंजाब सरकार की सबसे बड़ी मेडिकल नौकरियों में से एक है। जानकारी अनुसार BFUHS द्वारा 1000 मेडिकल ऑफिसर (जनरल) पदों के लिए भर्ती की जा रही है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए खुली है जिनके पास MBBS डिग्री और पंजाब मेडिकल काउंसिल या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल काउंसिल से पंजीकरण है।

ऑनलाइन आवेदन BFUHS की आधिकारिक वेबसाइट www.bfuhs.ac.in पर 25 अप्रैल 2025 से 15 मई 2025 तक किए जा सकते हैं। चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए योग्य होने हेतु कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। यह भर्ती न केवल एक स्थिर सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान करती है, बल्कि समुदाय की सेवा करने का एक सुनहरा मौका भी है।

इस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि कुछ विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु में छूट दी गई है। जिनमें अनुसूचित जाति / पिछड़ा वर्ग (SC/BC)     को 5 वर्ष, शारीरिक रूप से विकलांग को 10 वर्ष आदि शामिल है। 
 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!