Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Apr, 2025 07:03 PM

राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज जालंधर में अचानक छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से चल रहे कई सारे वाहनों की चैकिंग की। लालजीत भुल्लर के जालंधर बस स्टैंड के पुल के नीचे आते ही वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई।
जालंधर (सोनू) : राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज जालंधर में अचानक छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से चल रहे कई सारे वाहनों की चैकिंग की। लालजीत भुल्लर के जालंधर बस स्टैंड के पुल के नीचे आते ही वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई बसों व गाड़ियों जिन्होंने टैक्स नहीं भरा था, को बोंड भी किया गया है तथा कई सारे वाहनं के चालान काटे गए हैं। बता दें कि इससे पहले ट्रांसपोर्ट मंत्री पहले ड्राइविंग ट्रैक पर जांच करने पहुंचे। जहां खुद ट्रैक पर चल रहे कार्यों की उन्होंने समीक्षा की। इस दौरान ड्राइविंग टैस्ट ले रहे विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
जिक्रयोग्य है कि ड्राइविंग लाइसैंस में चल रहे घोटालों को लेकर पंजाब सरकार सख्त हो गई है तथा विभिन्न शहरों में चल रहे ड्राइविंग लाइसैंस प्रक्रिया में बड़े घोटाले होने की शिकायतें मिल रही हैं, जिसके चलते पंजाब सरकार ने हाल ही में 3 अधिकारियों को सस्पैंड भी किया है। वहीं अब खुद ट्रांसपोर्ट मंत्री भी खुद मैदान में उतर आए हैं तथा ड्राइविंग ट्रैक पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। अतः पंजाब सरकार लाइसेंस अपलाई करने से लेकर फैंसी नंबरों के गोल माल करने वालों पर भी पैनी नज़र बनाए रखी हुई हैं और आने वाले समय में कई इस संबंधी बड़े खुलासे हो सकते हैं।