Edited By Urmila,Updated: 27 Aug, 2025 02:54 PM

पंजाब के पूर्व ईडी डिप्टी डायरेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी निरंजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक बड़े धोखे की चेतावनी दी है।
जालंधर: पंजाब के पूर्व ईडी डिप्टी डायरेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी निरंजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक बड़े धोखे की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम और तस्वीरों का उपयोग करते हुए फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बना लिया है। निरंजन सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर स्पष्ट किया कि उनकी केवल एक ही फेसबुक आईडी है और अन्य किसी भी आईडी से आने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट या मैसेज को बिल्कुल भी स्वीकार न करें। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस फर्जी अकाउंट को ब्लॉक और रिपोर्ट करें ताकि गलत जानकारी फैलने से रोका जा सके।
निरंजन सिंह पंजाब के जालंधर से जुड़े हैं और वे पूर्व डिप्टी डायरेक्टर थे, जिन्होंने इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) में 6 हजार करोड़ रुपए के सिंथेटिक ड्रग केस की जांच में अहम भूमिका निभाई। इस केस की जांच के दौरान उन्होंने पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार के वरिष्ठ नेताओं समेत कई बड़े नामों से पूछताछ की थी। विशेष रूप से, उन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया और सरवण सिंह फिल्लौर के खिलाफ करीब 400 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की थी, जिससे वे कई विवादित मामलों में चर्चा में आए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here