Edited By VANSH Sharma,Updated: 15 Aug, 2025 08:14 PM

उनसे जुड़े अन्य लोगों व संस्थाओं के खिलाफ की गई है।
जालंधर: जालंधर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र में 73.72 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त और फ्रीज़ की हैं। ईडी के मुताबिक, यह कार्रवाई व्यूनाउ समूह की कंपनियों, खासकर व्यूनाउ इंफ्राटेक लिमिटेड, इसके निदेशक राहुल आनंद भार्गव और उनसे जुड़े अन्य लोगों व संस्थाओं के खिलाफ की गई है।
14 अगस्त 2025 को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत 10 घरों और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 23.90 लाख रुपये नकद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आपत्तिजनक दस्तावेज, 63.49 करोड़ रुपये के शेयर जब्त किए गए। इसके अलावा 9.99 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को फ्रीज़ किया गया। कुल मिलाकर ईडी ने 73.72 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त और फ्रीज़ की हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here