Mobile 24 घंटे ऑन, छुट्टी वाले दिन भी…. सरकार का अफसरों के लिए नया आदेश

Edited By VANSH Sharma,Updated: 27 Apr, 2025 10:55 PM

punjab government ordered officers to keep their phones on for 24 hours

पंजाब सरकार ने सभी अधिकारियों को एक नया निर्देश जारी किया है।

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने सभी अधिकारियों को एक नया निर्देश जारी किया है। अब अधिकारी दफ्तर के समय के बाद और छुट्टी वाले दिनों में भी मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे। यह आदेश इसलिए दिया गया है क्योंकि कई बार जरूरी प्रशासनिक काम तुरंत करने पड़ते हैं, और अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाता।

सरकार ने कहा है कि कुछ अफसर दफ्तर खत्म होने के बाद मोबाइल बंद कर देते हैं, या फिर उनका फोन नेटवर्क से बाहर होता है। कई बार मोबाइल फ्लाइट मोड या डाइवर्ट पर भी होता है, जिससे जरूरी काम में देरी होती है और जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है।

अब सभी विभागों को कहा गया है कि वे अपने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करवाएं कि वे दफ्तर के समय के बाद और छुट्टी वाले दिनों में भी मोबाइल पर एक्टिव रहें, ताकि जरूरी सरकारी काम समय पर हो सकें और लोगों को सेवा मिलती रहे।

यह आदेश व‍ित्तीय आयुक्त, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों तक भी भेजा गया है। यह पत्र सक्षम प्राधिकरण की मंजूरी के बाद जारी किया गया है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!