Edited By Kalash,Updated: 21 Jul, 2025 06:31 PM

पंजाब सरकार के कर्मचारियों के मुद्दों को हल करने के लिए बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी द्वारा आज नगर निगमों की मुलाजिम यूनियनों के साथ मीटिंगें की गई
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार के कर्मचारियों के मुद्दों को हल करने के लिए बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी द्वारा आज नगर निगमों की मुलाजिम यूनियनों के साथ मीटिंगें की गई, जिसमें उनकी मांगों और मुद्दों के बारे व्यापक विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर कैबिनेट सब-कमेटी ने स्थानीय निकाय विभाग को कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्दी से जल्दी हल करने के लिए व्यावहारिक हल पेश करने में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन और म्यूंसीपल मुलाज़िम एक्शन कमेटी पंजाब के प्रतिनिधियों ने सैशन के दौरान अपनी मांगें पेश की। सब कमेटी द्वारा स्थानीय निकाय विभाग से पिछली मीटिंग के बाद यूनियनों के मुद्दों को हल करने की दिशा में हुई प्रगति के बारे जानकारी ली गई। उन्होंने यूनियन नेताओं को विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार द्वारा उनकी मांगों के प्रति हमदर्दी से विचार किया जा रहा है और जायज मांगों को जल्दी हल करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने नगर निगमों के मुलाजिमों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है और उनकी माँगों और मसलों को समय पर हल करने के लिए वचनबद्ध है।
इन मीटिंगों के दौरान म्यूंसीपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब की नुमायंदगी रमेश कुमार (संयोजक), कुलवंत सिंह सैनी (सरप्रस्त), गोपाल थापर (सह-संयोजक), और अशोक तारवान (सह-संयोजक) ने की। पंजाब सफ़ाई मज़दूर फेडरेशन की नुमायंदगी नरेश कुमार (प्रधान), जुगिन्दरपाल (उप प्रधान), गोपाल कृष्ण (चेयरमैन), राकेश और राज हंस ने की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here