Edited By VANSH Sharma,Updated: 25 Apr, 2025 05:17 PM

पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश को BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) और अमृतसर पुलिस ने मिलकर नाकाम कर दिया है।
अमृतसर : पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश को BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) और अमृतसर पुलिस ने मिलकर नाकाम कर दिया है। दोनों सुरक्षा बलों ने खेतों से एक बड़ी बरामदगी की है।
जानकारी मुताबिक अमृतसर के साहोवाल गांव के खेतों से BSF और अमृतसर पुलिस ने 4.5 किलो RDX, 5 हैंड ग्रेनेड, 5 पिस्तौल, 8 मैगज़ीन, 220 कारतूस, 2 बैटरी और रिमोट कंट्रोल बरामद किए हैं। BSF और अमृतसर पुलिस की इस कार्रवाई से पंजाब में होने वाला बड़ा हादसा टल गया है। BSF और अमृतसर पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।