Edited By Kamini,Updated: 21 Apr, 2025 01:09 PM

जिले में अपने घर में सहज पाठ कर रही एक गुरसिख महिला की अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी।
अमृतसर (रमन) : जिले में अपने घर में सहज पाठ कर रही एक गुरसिख महिला की अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी। ये घटना गत 9 अप्रैल जिले के गांव कंग की है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए है सफलता हासिल की है।
इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी गुरशरण सिंह उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि, पुलिस जल्द ही इस संबंधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें की खुलासे हो सकते हैं। आपको बता दें कि, 9 अप्रैल को अपने घर में सहज पाठ कर रही गुरदयाल सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते जहां भारी रोष पाया जा रहा था, वहीं, परिवार ने विभिन्न राजनीतिक दलों और सिख संगठनों से 23 अप्रैल को एक साथ आकर मदद की अपील की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here