Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Jul, 2025 08:55 PM

विजीलैंस ब्यूरो ने ब्लॉक विकास/पंचायत दफ़्तर (बी.डी.पी.ओ.) अमृतसर में बतौर ब्लॉक-अधिकारी तैनात जॉर्ज मसीह को 13 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार कर उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
अमृतसर (इन्द्रजीत): विजीलैंस ब्यूरो ने ब्लॉक विकास/पंचायत दफ़्तर (बी.डी.पी.ओ.) अमृतसर में बतौर ब्लॉक-अधिकारी तैनात जॉर्ज मसीह को 13 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार कर उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
विजीलैंस ब्यूरो के एस.एस.पी. लखबीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गांव बकरौर, ज़िला अमृतसर निवासी की तरफ से दी गई शिकायत पर गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया है कि वह वर्ष 2024 में अपने गांव से पंचायती चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
एस.एस.पी. ने बताया कि इस संबंध में उक्त ब्लॉक अधिकारी अजनाला जॉर्ज मसीह द्वारा उसको डिफालटर घोषित करने का नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि उसने 4 कनाल की सरकारी ज़मीन के बकाए का भुगतान नहीं किया है। इस संबंधी उसके खि़लाफ़ एफ.आई. आर. दर्ज की जाएगी। आरोपी ने शिकायतकर्त्ता का नाम डिफॉलटर सूची से निकलवा कर राजस्व रिकार्ड में संशोधन करवाने के बदले 13,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के उपरांत विजीलैंस टीम ने जाल बिछाकर 2 सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्त्ता से 13 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ कर लिया।