गर्मियों की छुट्टियों को लेकर नहीं बनी सहमति, कइयों के प्लान हुए रद्द, जानें पूरा मामला

Edited By Urmila,Updated: 28 Jun, 2025 02:19 PM

no consensus reached on summer vacations

गर्मियों में जून महीने के अंतिम दिनों में जिला भर की अलग-अलग मार्कीटों की यूनियनें मिलकर छुट्टियों का फैसला लेती हैं।

अमृतसर (इन्द्रजीत): गर्मियों में जून महीने के अंतिम दिनों में जिला भर की अलग-अलग मार्कीटों की यूनियनें मिलकर छुट्टियों का फैसला लेती हैं, ताकि किसी के कारोबार को नुक्सान न पहुंचे। इसकी तैयारियां कई दिन पहले चलनी शुरू हो जाती हैं। वहीं अमृतसर 2-व्हीलर ऑटो स्पेयर डीलर एसोसिएशन की विभिन्न मार्कीट के कारोबारी लगभग छुट्टियां निश्चित समझ रहे थे, लेकिन दो विभिन्न मार्कीटों में सहमति न बनने के कारण यूनियन छुट्टियों के मामले में इस बार भी दो-फाड़ हो रही है।

अमृतसर स्पेयर पार्ट्स की मार्कीटें जिला स्तर मार्कीटें, जिसमें 500 के करीब दुकानदार हैं, इसमें रवि भूषण शर्मा जिला का लंबे समय से प्रधान हैं। वहीं अलग-अलग मार्कीटों की संगठित यूनियन का मक्सद यह है कि जिला भर की सभी दुकानें गर्मियों की छुट्टियों में मुकम्मल बंद की जाए, ताकि लोग परिवार सहित सैर-गाह करने के लिए तीन-चार दिन की लीव ले सकें।

छुट्टियों के मामले में बाकी शहर तो एकमत हो गया, लेकिन रेलवे रोड और हुसैनपुरा चौक जोन की मार्कीटों में सहमति न बन सकी। गुरुवार के दिन इसमें नया मोड़ आते हुए हुसैनपुरा जोन से तो कारोबारियों ने छुट्टियों का ऐलान कर दिया और दुकानदारों ने परिवार सहित हिल-स्टेशनों पर जाने की बुकिंग भी करवा ली थी, लेकिन छुट्टियों पर सहमति न बनने पर कइयों के टूर रद्द हुए।

उधर, दूसरी ओर रेलवे रोड के दुकानदार छुट्टियों से एक दिन पहले आपसी सहमति न बना सके और उन्होंने छुट्टियां करने के लिए साफ इनकार कर दिया। वहीं हुसैनपुरा जोन द्वारा स्टैंड लेते बंद की घोषणा जारी रखी। इस जोन में हरजीत सिंह टाइगर अमन देवगन, चाचा सोढी, जंगी सोढी, कंवलजीत डोगरा, सहित एक दर्जन के करीब दुकानदारों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर ग्रुपों में सार्वजनिक कर दिया, जबकि रेलवे रोड द्वारा इस पर कोई सहमति न बनने के कारण दुकानें खुली रही हैं। वहीं रेलवे रोड जोन और हुसैनपुर जोन (दोनों) के बड़ी संख्या में दुकानदारों द्वारा जिला प्रधान पर गुस्सा झाड़ते हुए कहना है कि प्रधान रवि भूषण शर्मा राजनीति खेल रहे हैं और किसी को समझाने का प्रयास नहीं करते।

दो-तीन दुकानदारों ने बिगाड़ा खेल !

पता चला है कि रेलवे रोड की बड़ी मार्केट में जहां पर 15 से अधिक बड़े कारोबारी हैं वहीं दो-तीन दुकानदार ऐसे हैं, जो हर छुट्टियों में अड़ंगा डाल देते हैं, जिसके कारण पूरे शहर की मार्केटों के दुकानदार छुट्टियों का फैसला नहीं ले पाते। रेलवे रोड के बाकी दुकानदार भी चाहते हैं कि छुट्टियां हो, लेकिन 2-3 दुकानदार जो बहुत पुराने हैं और जिनके मालिक 60-65 साल से अधिक हैं यहीं छुट्टियों में हर साल दोनों बार बड़ी बाधा बनते हैं। रेलवे रोड के दुकानदारों में मैकी सिंह पैराडाइज, बॉबी अरोड़ा (अमृतसरी), कपिल सभ्रवाल, राकेश/राजू महाजन, करणवीर सिंह डोगरा आदि दुकानदारों का कहना है कि हमारी मजबूरी है कि हम छुट्टियां नहीं कर सकते, क्योंकि पुराने दुकानदार हमें सहयोग नहीं देते।

क्या कहते हैं यूनियन के प्रधान रवि भूषण?

जिला प्रधान पंडित रविभूषण शर्मा का कहना है कि छुट्टियां करनी भी दुकानदारों के लिए आवश्यक हैं, क्योंकि इन लोगों को होली और जून के महीने के अंतिम दिनों के अतिरिक्त कोई छुट्टी नहीं होती। वहीं मुश्किल है कि किसी को जबरन दुकान बंद करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। शहर की अलग-अलग मार्कीटों से प्रतिनिधियों की मीटिंग करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समय स्थिति है कि शहर भर की सभी मार्केटों में आधी दुकानें खुली और आधी बंद हैं। प्रधान रवि भूषण शर्मा के निर्देश पर आज अजय अरोड़ा, कवंलजीत सिंह बल्ल, राजन नंदा,जसपाल सिंह, के नेतृत्व में टीम बनाई है, जो इन दोनों मार्कीटों में सहमति बनाएगी। प्रधान रवि भूषण ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि शनिवार को आज उनका फैसला करवा दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!