Edited By Urmila,Updated: 25 Aug, 2025 03:49 PM

रविवार को गुरुद्वारा बाउली साहिब में तैनात एक सेवादार की गुरुद्वारा बाउली साहिब की इमारत की बिजली सप्लाई शुरू करते समय करंट लगने से मौत हो गई।
तरनतारन (रमन) : रविवार को गुरुद्वारा बाउली साहिब में तैनात एक सेवादार की गुरुद्वारा बाउली साहिब की इमारत की बिजली सप्लाई शुरू करते समय करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरवन सिंह (35) पुत्र मेवा सिंह गुरुद्वारा बाउली साहिब में बतौर लाइनमैन तैनात था। बारिश के दौरान सुबह करीब 9 बजे गुरुद्वारा बाउली साहिब की इमारत की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। इसकी मुरम्मत का काम लाइनमैन सरवन सिंह कर रहा था। बिजली सप्लाई शुरू करते समय अचानक करंट लगने से सरवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
गुरुद्वारा बाउली साहिब के मैनेजर गुरा सिंह मान ने बताया कि सेवादार सरवन सिंह बहुत मेहनती और अपने काम के प्रति पूरी तरह ईमानदार था। एस.जी.पी.सी. मृतक के परिवार को हर तरह की मदद करेगी। मौके पर पहुंचे श्री गोइंदवाल साहिब थाना के इंचार्ज बलराज सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here