Edited By Urmila,Updated: 27 Aug, 2025 12:59 PM

नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल दूसरे दिन भी एक्शन मोड में दिखे।
अमृतसर (रमन) : नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल दूसरे दिन भी एक्शन मोड में दिखे। सुबह 9 बजे निगम परिसर में प्रवेश करते ही उन्होंने सभी विभागों की हाजिरी चेक की, इस दौरान 4 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें कमिश्नर ने तुरंत निलंबित कर दिया।
गौरतलब है कि हाल ही में कमिश्नर द्वारा कार्यभार संभालते समय उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ कर्मचारी मनमाने तरीके से कार्यालय आते हैं और अनुपस्थित रहते हैं, जिससे कार्यालयों में काम करवाने आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कमिश्नर शेरगिल ने जांच की और संपत्ति विभाग के 4 कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए। इन कर्मचारियों में सेनेटरी सुपरवाइजर मंदीप सिंह, ट्यूबवेल चालक सरबजीत सिंह व मनीष कुमार और नौकर कुलजीत सिंह शामिल हैं। उनके द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि ये कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित थे, लेकिन उनकी हाजिरी रजिस्टर में दर्ज थी। कर्मचारियों ने पिछले दिन ही अगले दिन की उपस्थिति दर्ज करा दी थी, जिसके मद्देनजर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। कमिश्नर शेरगिल ने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह अधिकारियों और कर्मचारियों के सुख-दुख में उनके साथ हैं, लेकिन सरकारी काम में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here