Edited By Kamini,Updated: 11 Apr, 2025 07:01 PM

इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू किया है। बता दें कि, आरोपियों ने सुखजीत सिंह के घर पर गोलियां चलाई थीं।
गुरदासपुर (विनोद) : जिला पुलिस गुरदासपुर को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब इस माह 5 अप्रैल को गांव वड़ैच में हुई हत्या के प्रयास की घटना को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू किया है। बता दें कि, आरोपियों ने सुखजीत सिंह के घर पर गोलियां चलाई थीं।
जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर आदित्य ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को गांव वडैच में कुछ लोगों ने सुखजीत सिंह के घर पर फायरिंग की थी तथा फरार होने में सफल हो गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए, काहनूवान पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 333, 109, 324 (4), 3 (5) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि इस संबंधी डीएसपी ग्रामीण की निगरानी में एक विशेष जांच दल के साथ कई पुलिस टीमें गठित की गईं, जिन्हें तत्काल कार्रवाई के लिए तैनात किया गया। जांच के दौरान संदिग्धों की पहचान करने के बाद दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रविंदर सिंह उर्फ रिंकी पुत्र जसविंदर सिंह, निवासी काला बाला तथा अजयपाल सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी काला बाला के रूप में हुई। आरोपियों से पूछताश के आधार पर पिस्तोल 32 बोर-4, मैगजीन -4 और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए। जांच दौरान यह भी बात सामने आई कि आरोपी नशा तस्करी का अवैध धन्धा करते है तथा इनसे 258 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। मामले की जांच अभी जारी है तथा और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here