Edited By Urmila,Updated: 30 Aug, 2025 03:38 PM

दीनानगर के पनियाड़ी गेट रोड स्थित रेलवे रोड चौराहे पर एक महिला समेत पांच लुटेरों ने दुकान पर जा रहे 81 वर्षीय बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा लिया।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर के पनियाड़ी गेट रोड स्थित रेलवे रोड चौराहे पर एक महिला समेत पांच लुटेरों ने दुकान पर जा रहे 81 वर्षीय बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा लिया और हीरे और सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए। सेवानिवृत्त सैनिक ध्यानचंद दोपहर के समय शिव नगर स्थित अपने घर से पनियाड़ी गेट रोड स्थित अपनी बर्तन की दुकान की ओर पैदल जा रहा था। जैसे ही वह अपनी दुकान के पीछे एक दुकान पर पहुंचे तो जी.टी. रोड की तरफ से एक युवक और एक महिला बाइक पर वहां पहुंचे और बुजुर्ग ध्यानचंद से बातचीत करने लगे।
इसी दौरान एक और बाइक पर तीन और लोग वहां पहुंचे। एक व्यक्ति वहां उतरकर आगे बढ़ गया और उसके दो साथी भी बाइक पर थोड़ा आगे जाकर रुक गए। इसी बीच महिला के साथ आए युवक ने बुजुर्ग को अपनी बातों में उलझा लिया और उनके घुटनों को छूकर सिर झुका लिया। इसी बीच, दूसरी बाइक से उतरकर आगे बढ़ा एक व्यक्ति पैदल ही वहां पहुंच गया।
उस व्यक्ति ने वृद्ध को रुमाल दिया और उसे हिपनोटाइज करके उसकी हीरे और सोने की अंगूठियां उतरवा लीं और मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से भाग गया। उनके जाते ही वृद्ध को एहसास हुआ कि चोरों ने उसकी अंगूठियां निकाल ली हैं। उसने उनका पीछा करके उन्हें ढूंढने की कोशिश की। लेकिन आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहे। गिरोह के सभी पांच सदस्यों की फुटेज इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी रिकॉर्ड हो गई है। घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here