Edited By Kamini,Updated: 13 Mar, 2025 03:12 PM

पंजाब कई गांवों में एक्साइज विभाग व पुलिस की रेड होने की सूचना मिली है।
पंजाब डेस्क : पंजाब कई गांवों में एक्साइज विभाग की रेड होने की सूचना मिली है। इस दौरान एक्साइज विभाग के साथ जलालाबाद पुलिस भी मौजूद रही। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस व एक्साइज विभाग अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, फाजिल्का के जलालाबाद में पुलिस व एक्साइज विभाग की टीम ने कई गावों में रेड करके भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।
अवैध देसी शराब व लाहन को कई जगहों पर छिपाकर रखा हुआ था जिसे पुलिस व एक्साइज विभाग की टीम ने ड्रमों सहित 700 लीटर लाहन जब्त करके नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जलालाबाद के गांव मुलियावाली, महालम, पाली वाला सहित कई गांवों में रेड की, जहां पर कई जगहों पर लाहन को छुपाकर रखा हुआ था। मौके पर ड्रमों सहित लाहन को कब्जे में ले लिया और बाद में इसे नष्ट कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here