जहरीली शराब ने उजाड़ दिया पूरा घर, पति की मौत के गम में पत्नी ने भी तोड़ा दम

Edited By Tania pathak,Updated: 02 Aug, 2020 01:12 PM

poisonous liquor devastates wife also dies in grief of husband s death

बीती रात ज़हरीली शराब पी ली जिस की सोते हुए मौत हो गई। इस ख़बर का पता लगते ही घर में मौजूद पत्नी ज्योति (32) की सदमा न सहते हुए दम तोड़...

तरनतारन (रमन‌, वालिया): स्थानीय मोहल्ला मुरादपुरा निवासी सुखदेव सिंह (35) पुत्र धर्म सिंह जो मज़दूरी करता था ने बीती रात ज़हरीली शराब पी ली जिस की सोते हुए मौत हो गई। इस ख़बर का पता लगते ही घर में मौजूद पत्नी ज्योति (32) की सदमा न सहते हुए दम तोड़ गई। मृतक पति -पत्नी अपने पीछे 4 छोटे बच्चे करनबीर सिंह (13), गुरप्रीत सिंघ (11), अरशप्रीत सिंघ (9) और सन्दीप सिंह (6) छोड़ गए हैं। बच्चों के चाचा स्वर्ण सिंह ने बताया कि इन बच्चों का पालन पोषण करना एक बड़ी चुनौती होगी।

PunjabKesari
कोई नहीं रहा सहारा
दूसरी तरफ़ गाँव कंग की निवासी किरनदीप कौर ने रोते हुए बताया कि उसके पति लखविन्दर सिंह की गाँव में बिकती ज़हरीली के शराब कारण हुई है। जिस को शुक्रवार रात सरकारी अस्पताल की एमरजैंसी वार्ड में दाख़िल करवाया गया था जिस की शनिवार दोपहर को मौत हो गई है। उसने बताया कि उसकी कोई औलाद नहीं है और वह अब बेसहारा हो गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!