PGI पर लगाए कैप्टन के आरोपों को लेकर अस्पताल ने किया खुलासा, CM की इस बात को झुठलाया

Edited By Vatika,Updated: 08 Apr, 2021 03:51 PM

pgi refusing to treat punjab patients cm amarinder singh

मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह के आरोप पर पी.जी.आई. ने तीखी प्रतिक्रिया दी है

चंडीगढ़(अश्वनी): मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह के आरोप पर पी.जी.आई. ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पी.जी.आई. प्रबंधन ने बाकायदा आंकड़े जारी कर बताया कि पंजाब के सबसे ज्यादा 1334 कोविड मरीज पी.जी.आई. में दाखिल हुए। यह पी.जी.आई. में दाखिल हुए कुल कोविड मरीजों का सबसे ज्यादा औसत है।

पी.जी.आई. के ये आंकड़े उस आरोप के जवाब में सामने आए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने पी.जी.आई. में पंजाब के मरीजों को इलाज न मिलने का मामला प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने की बात कही है। इसी के जवाब में पी.जी.आई. प्रबंधन ने मुख्यमंत्री के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया है।

और तो और पी.जी.आई. प्रबंधन ने यहां तक कहा कि पी.जी.आई. ने पंजाब के कई ऐसे मामले भी संभाले हैं, जिसमें पंजाब के अस्पतालों ने इलाज में लापरवाही बरती। महज एक एंपेडेसाइटिस का केस भी पी.जी.आई. में कोविड के दौरान भेजा गया।  यहां तक कि कोविड के ऐसे केस आए हैं जिसमें मरीज की गंभीर हालत गलत इंट्यूबेशन (वैंटीलेटर के लिए सांस की नली में ट्यूब डालने की विधि) डालने की वजह से हुई थी। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!