Edited By Mohit,Updated: 26 May, 2020 08:33 PM

डाबा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने काम न होने के कारण आत्महत्या कर ली। मृतक श्याम लाल...............
लुधियाना (राज): डाबा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने काम न होने के कारण आत्महत्या कर ली। मृतक श्याम लाल (52) महा सिंह नगर का रहने वाला था। थाना डाबा की पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक श्याम लाल घर के अंदर ही छोटी-सी दुकान चलाता था, मगर लॉकडाऊन और कर्फ्यू के कारण काफी समय से दुकान भी बंद रही और काम पर काफी फर्क पड़ा, इसलिए वह काफी परेशान चल रहा था। सोमवार को जब सभी घरवाले सोने चले गए तो श्याम लाल ने दुकान के अंदर जाकर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब पत्नी उठी तो उसे श्याम लाल नहीं मिला, जब वह दुकान पर गई तो अंदर उसका शव लटक रहा था।
ए.एस.आई. गुरदयाल सिंह ने बताया कि काम और घरेलू परेशानी के चलते वह काफी समय से परेशान था। इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया। इस मामले में-174 की कार्रवाई की जा रही है।